कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना, पीजीआई चक्रपानपुर किया गया रेफर, 03 लोग पुलिस हिरासत में
आजमगढ़: शुक्रवार की रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । मामले के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि थाना कप्तानगंज के परसौली गांव में सर्वेश यादव के साथ रात में 3 लोगों ने मारपीट की है। मारपीट में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद उसको पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व एक महिला ने सर्वेश यादव के खिलाफ मारपीट किए जाने की तहरीर थाने में दी थी।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment