.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया




महाराष्ट्र में आयोजित चैंपियनशिप में जिले के 08 खिलाड़ियों ने पदक जीता

आजमगढ़: नांदेड़ महाराष्ट्र में श्री रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में दिनांक 13 से 16 फरवरी को महाराष्ट्र पेंचक सिलाट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नेशनल सब जूनियर व जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम से आज़मगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 8 खिलाड़ियों ने स्वर्ण,
रजत व कांस्य पदक जीतकर आज़मगढ़ का नाम रोशन किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में बच्चों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। सपी अनुराग आर्य ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व कहा कि आज़मगढ़ के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा है, उन्हें सही मार्गदर्शन की व प्रशिक्षण की आवश्यकता है, पेंचक सिलाट खेल उत्तर प्रदेश पुलिस खेलों में भी शामिल है, इसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं है।
सभी विजेताओं को बधाई।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज़मगढ़ के 18 खिलाड़ी इस बार उत्तर प्रदेश टीम में शामिल थे, जिसमें से 8 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर आज़मगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं में विभिन्न भार वर्गों में श्रेया सिंह, अनुराग कुमार, फरहान खान , रजत पदक विजेता में शुभांगी मिश्रा, शतरुंजय तिवारी शामिल रहें तथा कांस्य पदक विजेताओं में काव्या मिश्रा ,अनमोल यादव, सात्विक यादव,अर्चित पांडेय शामिल रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने खिलाड़ियों को व टीम कोच ज्ञानेंद्र चौहान को माला पहनाकर, अंगवस्त्रम भेंटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारीगण व एसोसिएशन के डॉ राजेश यादव सहित दर्जनों खेल प्रशंषक उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment