.

.

.

.
.

आजमगढ़: खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्घालु







श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल द्वारा अठवरिया मैदान में हुआ आयोजन

आजमगढ़: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार की रात नगर के अठवरिया मैदान में श्री राणीसती श्याम भक्त द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें दूसरे प्रांतों से आए कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों से देर रात तक लोगों केे झूमने के लिए विवश किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को लेकर श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। बाहर से कलाकारों को बुलाया गया था जिन्होंने भव्य मंदिर का आकार देकर खाटू श्याम की आकर्षक झांकी तैयार की थी। जो किसी को भी अपनी ओर लुभाने के लिए काफी थी। श्रद्घालु खाटू श्याम की आकर्षक झांकी को देख निहाल हुए जा रहे थे। बाहर से आए कलाकारों ने जब अब भक्तिगीतों की रसधार बहानी शुरू की तो लोग अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे। सबसे पहले राजू मेहरा ने अपने भजनों से समां बांधा। जैसे ही उन्होंने “मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है” सुनाया भक्त अपनी जगह पर बैठे-बैठे ही झूमने लगे। इसके बाद उन्होंने “कीर्तन की है रात, बाबा तन्ने आनू है”, “दरबार सांवरियां सजो ऐसो प्यारो”,सुनाया तो लोग ताली बजाने लगे। इसके बाद कोलकाता से पधारे गायक मुकेश ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की। जब उन्होंने “हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है ” सुनाया तो श्रद्घालू अपने स्थान पर बैठे खाटू श्याम के ध्यान में लीन हो गए। इसके बाद होली पर उन्होंने“लाल गुलाबी नीला पीला हो गया खाटू रंग रंगीला” भजन सुनाया तो लोग फूलों की होली खेलते हुए खाटू श्याम के चरणों में नतमस्तक हो गए। प्रसिद्ध भजन गायक संदीप सुल्तानिया ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं गोरखपुर से आई अनीता सोथालिया ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने “लीला रे मैंने श्याम से मिला दे” सुनाकर लोगों को श्याम के चरणों में झुकने के लिए विवश किया। श्री राणीसती श्याम मंडल के मंत्री पारितोष रूंगटा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होता है। इस दौरान बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। शाम लगभग नौ बजे शुरू हुआ कार्यक्रम सुबह चार बजे तक चलता रहा। कीर्तन कार्यक्रम में मारवाड़ी और अग्रवाल समाज के साथ ही जनप्रतिनिधि भी हाजिरी लगाना नहीं भूले। सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी बाबा के दरबार में पहुंचे और उन्होंने गायक कलाकारों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, सपा नेता विवेक सिंह, ऋत्विक जायसवाल आदि ने बाबा के दरबार में मत्था टेका।इस मौके पर अध्यक्ष शोभित अडूकिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक खंडेलिया, उपाध्यक्ष सौरभ डालमिया, भोला जालान, आशुतोष रूंगटा, प्रत्यूष डालमिया, पीयूष रूंगटा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment