.

.

.

.
.

आजमगढ़: शहर के भीतर लगातार चालान काटने पर भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन


भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने एसपी को ज्ञापन सौंप संज्ञान लेने की मांग की

आजमगढ़: भाजपा नेता अजय सिंह ने पुलिस द्वारा शहर के अंदर ताबड़तोड़ दो पहिया सवारों का चालान करने के खिलाफ एसपी अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप व्यवस्था में परिवर्तन की मांग की है। ज्ञापन में कहा की नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लगभग प्रत्येक तिराहों एवं चौराहों पर पूरी गति से ट्रैफिक पुलिस/सामान्य पुलिस द्वारा स्कूटी एवं बाइक का ऑनलाइन चालान किया जा रहा है। शहर में रहने वाले आम जनमानस यदि 150 या 200 मीटर पर भी अपनी स्कूटी से जाता है तो उसका चालान कर दिया जाता है। यदि किनारे भी बाइक/स्कूटी खड़ी है जब भी धड़ल्ले से चालान किया जा रहा है। इस प्रकार की कृत्य से आम जनमान्य विशेषकर व्यापारी वर्ग सरकार के प्रति बहुत ही रोष में है। इन चालानों पर शहर के कई व्यापारियों ने अपना कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि जितना स्कूटी का दाम नहीं लगभग उतना ही ऑनलाइन चालान कर दिया गया है इसलिए मुझे उक्त जनहित के मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां आना पड़ा है। मेरा मत है कि यदि शहर के बाहर जाने वाले चौराहों पर चेकिंग की जाती तो शायद इन ऑनलाइन चलानों से आम जनमानस भयभीत नहीं रहता।
अतः जनहित में अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार ऑनलाइन चालान की समस्या का परीक्षण करते हुए खासकर शहर के आम व्यापारियों को उक्त समस्या से राहत देने के लिए संबंधित को निर्देश देने का कष्ट करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment