.

.

.

.
.

आजमगढ़: पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्री एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन


04 सूत्रीय ज्ञापन में खंडीय सहायकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन आजमगढ़ इकाई द्वारा 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सौंपा गया । दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने खंडीय सहायकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की । पदाधिकारियों ने कहा कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा विरोध में बीते 3 फरवरी 4 फरवरी को दो दिवसीय विरोध काली पट्टी बांधकर किया गया है । 6 से 7 फरवरी तक दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल भी रही । 8 फरवरी से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय धरना क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के कार्यालय पर जारी रहेगा, और 13 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष किया जाएगा । एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर आजमगढ़ क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने कर्मचारियों के बीच आकर ज्ञापन प्राप्त किया । इस धरने में मुख्य रूप से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव वर्तमान प्रांतीय संरक्षक व प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा , क्षेत्रीय अध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव जनपद मंत्री दीपक कुमार सिंह के अलावा प्रदीप उपाध्याय, उमेश राम, आनंद सोहन उपाध्याय ,प्रशांत सिंह, राजीव श्रीवास्तव , जयप्रकाश यादव, कौशलेंद्र सिंह, हरेंद्र यादव सहित अनेक कर्मचारी गण इस मौके पर उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment