.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बिहार जा रही शराब की खेप बरामद,दो गिरफ्तार


पकड़ी गई शराब की कीमत 08 लाख आंकी गई,पिकअप वाहन में घरेलू सामान के नीचे छिपाई गई थी

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: हरियाणा से पिकअप वाहन पर लदे घरेलू सामान के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे दो कारोबारी बुधवार की शाम देवगांव कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत आठ लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए दोनों कारोबारी हरियाणा प्रांत के निवासी बताए गए हैं।
जिले की स्वात टीम में तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवगांव कोतवाली के अपराध निरीक्षक रुद्रभान पांडेय के साथ देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अकबरपुर-तरफकाजी हाईवे मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिए। शाम करीब चार बजे लालगंज की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक पुलिस से बचने के लिए सड़क के बीच बने डिवाइडर पर वाहन चढ़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पिछला टायर बर्स्ट हो जाने से वाहन पलटने से बच गया। वाहन में सवार दो व्यक्ति पैदल भागने लगे जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिकअप वाहन पर घरेलू सामान लादकर बिहार जा रहे थे। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने सामानों के नीचे छिपाए गए गत्ते के डिब्बे में रखी हरियाणा निर्मित भारी मात्रा में शराब बरामद किया। कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए कारोबारियों ने बताया कि बरामद की गई शराब को बिहार ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में खतरा महसूस होने पर रास्ता बदलकर शराब की खेप लेकर वाराणसी मार्ग से बिहार जा रहे थे। बरामद शराब की कीमत आठ लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में सुनील कुमार पुत्र रामकुमार पुनिया ग्राम रूपावास थाना नाथोसारी चोट्टा तथा विकास सोरण पुत्र किताब सिंह ग्राम कोथकला थाना मिर्जपुर जनपद सिरसा प्रांत हरियाणा के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ देवगांव कोतवाली में सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment