.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पशुशाला में लगी आग, बीस मवेशियों की मौत


महराजगंज क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव की घटना,पीड़ित पशु पालक ने मदद की गुहार लगाई

आजमगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग के चलते अंदर बंधे बीस मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। इस घटना में लाखों की क्षति आंकी गई है।
नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (औघड़गंज) गांव निवासी इंद्रदेव यादव की छप्पर से बनी पशुशाला घर के बगल में स्थित है। रोज की भांति बुधवार की रात पशुशाला में छह भैंस,चार पड़िया तथा दस बकरियां बांधी गई थीं। देर रात करीब 11 बजे अचानक पशुशाला से उठ रही आग की लपटों को देख परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। घटना की जानकारी अग्नि शमन विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे तक हुई कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक पशुशाला में बंधे मवेशी झुलसकर दम तोड़ चुके थे। गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के उपरांत मृत मवेशियों को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित पशु मालिक ने सगड़ी तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment