.

.

.

.
.

आजमगढ़: चोरों ने दो घरों में लाखों के गहने, सामान व नकदी उड़ाया


अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया गांव की घटना

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया गांव में एक साथ दो घरों में लाखों के गहने व सामान व नकदी की चोरी से क्षेत्र में भय का माहौल। गांव में बीती रात रोडवेज के वरिष्ठ लिपिक शेषनाथ मिश्रा एवं गांव के ही चक्र भुवन मिश्रा जिनका भतीजा भारतीय सेना में कैप्टन है दोनों लोगों के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के गहनों समेत लाखों रुपए की नगदी भी चुरा लिए। इतनी बड़ी घटना के बाद भी परिजनों को सुबह जानकारी हुई। पूरी घटना से स्पष्ट हो रहा था कि चोर पूरी योजना से आए थे और गिरोह के रूप में पूरी घटना को अंजाम दिया। घरों में प्रवेश करने के पहले चोरों ने कमरों में सो रहे लोगों के दरवाजे बंद कर दिए और फिर पूरी निश्चितता के साथ ऐसे अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया। शेषनाथ मिश्रा रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात है उनके तीन बेटे दो अध्यापक हैं तो एक बेटा भारतीय रेलवे में नौकरी कर रहा है इनके मकान में चोर घर में प्रवेश करने के पहले प्रथम तल पर सो रहे लोगों के कमरे के दरवाजे बंद कर दिए और दूसरी तरफ रखे गए गहने एवं नकदी पर आसानी से हाथ साफ कर दिया
घटना की जानकारी सुबह 3:00 हुई। इस मामले में उनके पुत्र आशुतोष मिश्रा अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अज्ञात चोरों ने मेरे घर में रखें लाखों के गहने समेत लगभग ₹650000 रुपये चुरा लिए। वही गांव निवासी चक्र भवन मिश्रा जिनका भतीजा भारतीय सेना में कैप्टन है के मकान से चोरों ने लगभग लाखों रुपए के गहने उनकी बहू के कमरे से गायब कर दिया जो मायके गई थी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लोगों में भारी आक्रोश दिखाई पड़ा। अभी कुछ दिन पूर्व ही अहिरौला थाना क्षेत्र में भी इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि इस तरीके से चोरों ने साहस करके पुलिस को खुली चुनौती दे दी। घटना के बाद क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अतरौलिया प्रवेंद्र कुमार सिंह सहित डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पंहुची थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment