.

.

.

.
.

आजमगढ़: तीसरी बार AHPI पुरस्कार जीत प्रदेश में अव्वल बना लाइफ लाइन हॉस्पिटल



जयपुर सम्मेलन में नार्थ जोन में बेस्ट पेशेंट सेंट्रिक अस्पताल का खिताब मिला

Video: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकसित होते मानकों का दर्पण है यह अवार्ड - डा० अनूप सिंह यादव

वैश्विक व राष्ट्रीय स्तर पर अस्पतालों के मानकों को परखती है AHPI संस्था

आजमगढ़: लाइफ लाइन हॉस्पिटल आजमगढ़ ने हाल ही में 10-11 फरवरी को जयपुर में आयोजित AHPI वैश्विक सम्मेलन 2023 में नार्थ जोन में बेस्ट पेशेंट सेंट्रिक अस्पताल की श्रेणी में AHPI अवार्ड से सम्मानित हुआ है l लाइफ लाइन हॉस्पिटल पिछले 03 सालों से विभिन्न श्रेणियों में इस अवार्ड को पा रहा है, लगातार तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश में अवार्ड पाने वाला यह प्रथम हॉस्पिटल बन गया l स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी अवार्ड से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकसित होते मानकों का पता चलता है। हेल्थ केयर प्रोवाइडर इंडिया देश की ऐसी संस्था है जो सात अलग अलग वर्गों में हर साल पुरस्कार देती है। इस पुरस्कार के लिए लाइफ लाइन के अलावा अन्य 89 अस्पतालों ने भी अप्लाई किया था । विगत 3 वर्षों से यह पुरस्कार लाइफ लाइन हॉस्पिटल अपने नाम करते आ रहा है l
वर्ष 2009 में स्थापित लाइफलाइन हॉस्पिटल शुरू से अपने उत्कृष्ट कार्यो के प्रति समर्पित रहा और समय के साथ साथ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में भी पहचान बनाई | विगत तीन वर्षो में हॉस्पिटल को वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाइजेशन द्वारा और गिनीज़ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment