निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा में संस्थाओं को दिए निर्देश
मैनपावर बढ़ा समय से पूरी हो पीएम ग्राम सड़क योजना - विशाल भारद्वाज
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य एवं 50 लाख या उससे अधिक की निर्माणाधीन सड़कों और ईपीसी मोड पर निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहाकि 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण कर फरवरी के अंत तक संबंधित विभागों को हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाए। जो कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके हैं, उनके निर्माण में तेजी लाएं एवं निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करे। आवश्यकतानुसार मैन पावर बढ़ाकर निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम शासन अनिल कुमार मिश्र, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम एवं अन्य संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment