.

.

.

.
.

आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल के 5 छात्र CA व CMA Foundation परीक्षा में हुए सफल


Neet 2022 परीक्षा में भी 4 विद्यार्थियों ने लहराया था परचम

अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल मे खुशी की लहर

आजमगढ़: सीए फाउंडेशन' परीक्षा परिणाम दिनांक 3 फरवरी 2023 को घोषित किया गया, जिसमें रानी की सराय स्थित 'आजमगढ़ पब्लिक स्कूल' के 5 छात्रों ने एक बार पुनः विद्यालय परिवार का नाम रोशन कर जिले का मान बढ़ाया | जिसमें छात्र अब्दुर रहमान, मोहम्मद अजलान, अदनान खालिद, शान जावेद, ने CA foundation व मोहम्मद सादिक ने CMA foundation पास कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती ही है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि नीट परीक्षा 2022 में भी आजमगढ़ पब्लिक स्कूल" की नीतिका यादव 623 अंक, रुश्दा खान 621 अंक, अनम खान एवं मोहम्मद उमर ने 620 अंक प्राप्त कर देश के विभिन्न्न मेडिकल कॉलेज में अध्यन्न कर रहें है।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी, प्रबंधक मोहम्मद नोमान , प्रधानाचार्या हुमा वसीम, संयोजिका ऋचा मिश्रा एवं शिक्षकों ने गौरवान्वित महसूस कर प्रतिभागियों के अथक प्रयास एवं लगन की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment