.

.

.

.
.

आजमगढ़: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिले में 2500 करोड़ का निवेश तय हुआ




लाइफ लाइन हॉस्पिटल से चिकित्सा शिक्षा एवं फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में 150 करोड़ का निवेश होगा

निवेश कुंभ में पीएम व सीएम के संदेश का सीधा प्रसारण हुआ

आजमगढ़ 10 फरवरी-- “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में बटन दबाकर किया गया। “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में किया गया।
इसी के साथ ही जनपद आजमगढ़ में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत जिला स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन मंडलायुक्त श्री मनीष चौहान, पुलिस महानिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर आजमगढ़ में किया गया।
जनपद आजमगढ़ में श्री विपिन कुमार यादव, लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में 150 करोड़ का निवेश, श्री अमिताभ कुमार उपाध्याय एआरएस टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा लाइटिंग स्ट्रक्चर के क्षेत्र में 35 करोड़ का निवेश, श्रीमती माधुरी सिंह क्वालिटी इन तमसा (होटल) च्वाइस ग्रुप के साथ समझौता, जिले का पहला ब्रांडेड होटल में 15 करोड़ का निवेश, श्री अभिषेक जायसवाल (दीनू) द्वारा फूड पैकेजिंग के क्षेत्र में 10 करोड़ का निवेश एवं श्री शेख अब्दुल्लाह नेशनल आलमारी द्वारा स्टील वर्क में 04 करोड़ का निवेश, सहित जनपद आजमगढ़ में कुल 196 निवेशकों द्वारा 2500 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री मनीष चौहान, पुलिस महानिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से उपरोक्त निवेशकों को प्रतिकात्मक रूप से सम्मानित किया गया।
मंडलायुक्त श्री मनीष चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत 196 निवेशकों द्वारा जनपद में 2500 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिससे 10270 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर सभी इन्वेस्टर्स को बुलाया गया था। मंडल के तीनों जनपदों में इस तरह के सम्मेलन हुए हैं, यह हम लोगों के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि इसमें चिकित्सा शिक्षा एवं फार्मास्युटिकल्स, टेक्सटाइल, फूड पैकेजिंग, सोलर आदि के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि यह सभी उद्योग जब यहां लगेंगे, तो काफी लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी और एक अच्छा वातावरण भी बनेगा।
इसी के साथ ही मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगायी गयी ओडीओपी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ओडीओपी के अन्तर्गत लगायी गयी प्रदर्शनी में मुबारकपुर की साड़ी एवं निजामाबाद के ब्लैक पाटरी के प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्री ध्रुव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज श्री ऋषिकांत राय, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment