.

.

.

.
.

आजमगढ़: एयरपोर्ट की 20 किमी परिधि में निर्धारित ऊंचाई पर ही होगा निर्माण


केंद्र सरकार की मंजूरी की बाद हवाई सेवा की तैयारी शुरू

10 किमी के दायरे में मीट,मछली की दुकानों पर भी प्रतिबंध


आजमगढ़: रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी हवाईअड्डा से हवाईसेवा शुरू करने लिए अनापत्ति देन केंद्र सरकार ने अपनी अनाप्ति दे दी है। संभावना है कि भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण जल्द ही लाइसेेंस जारी कर देगा। इसी के साथ जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हवाईअड्डा से 20 किमी की परिधि में किसी भी भूमि पर निर्धारित ऊंचाई क्लीयरेंस के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना किसी भी निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों व जनपदवासियों को निर्देश दिए हैं कि अधिसूचनाओं में दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही कार्रवाई संपादित कराएंगे। यह भी निर्देश दिए है कि हवाईअड्डा से 10 किमी के दायरे में कोई भी व्यक्ति किसी भी जानवर का वध नहीं करेगा। कोई कचरा, गंदगी या कोई अन्य प्रदूषित या अप्रिय पदार्थ जमा या गिराएगा नहीं। ऐसी सामग्री सहित होटल, मीट की दुकानों, मछली की दुकानों और हड्डी प्रसंस्करण मिलों से निकलने वाली सामग्री, जो गिद्धों या अन्य पक्षियों और जानवरों को आकर्षित करती है या आकर्षित करने की संभावना है, को भी 10 किमी के दायरे में निषेधित किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था 10 किमी की परिधि में बिना नागरिक उड्डयन विभाग की अनुमति के यह कार्य करेंगे तो उसके विरुद्ध सुसंगत नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment