.

.

.

.
.

आजमगढ़: जूनियर वर्ग पुरुष/महिला जिला कुश्ती चयन का आयोजन 11 फ़रवरी को


चयनित पहलवान 18 से 20 फ़रवरी तक जू० राज्य कुश्ती प्रतियोगिता बागपत में प्रतिभाग करेंगे

आजमगढ़: जूनियर वर्ग पुरुष/महिला जिला कुश्ती चयन का आयोजन 11 फ़रवरी 2023 दिन-शनिवार को सुखदेव पहलवान स्टेडियम में कराया जाएगा। चयनित पहलवान 18 से 20 फ़रवरी 2023 तक जूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता बागपत में प्रतिभाग करेंगे। इस हेतु शनिवार को वजन दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक किया जाएगा तत्पश्चात कुश्ती होगी।
इस संबंध में जिला कुश्ती संघ सचिव प्रवीण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों का जन्म 2003 से 2005 के बीच हुआ है वह पहलवान जूनियर राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पात्र होंगे वहीं 2006 में पैदा हुए पहलवान जिनकी आयु 17 वर्ष होगी चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण पत्र साथ लाकर भाग ले सकते हैं। आयु और अधिवास का सत्यापन आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा गलत या फर्जी प्रमाण पत्र देने पर उन्हें चयन ट्रायल से बाहर कर दिया जाएगा और साथ ही उस खिलाड़ी पर 3 साल का बैन लगा दिया जाएगा जिससे वह फिर किसी भी प्रतियोगिता, चयन, ट्रायल में भाग नहीं ले सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment