.

.

.

.
.

आजमगढ़:गणतंत्र दिवस पर किसानों ने की परेड, बोले-जान दे देंगे पर जमीन नही



खिरिया बाग धरनास्थल से कंधरापुर तक निकाला पैदल मार्च

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना रद्द करने की मांग दोहराई

आजममगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विरोध में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर किसानों को बरगलाने का अरोप लगाया है। आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध किसान तेज करते जा रहे हैं। राकेश टिकैत, मेधा पाटेकर से लेकर तमाम समाजसेवी और किसान नेताओं को उन्हें समर्थन भी प्राप्त हो चुका है। अब किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में है। गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर किसानों ने पैदल मार्च निकाल एक बार फिर जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे का नारा बुलंद किया। खिरिया बाग में किसानों के धरने को सौ से अधिक दिन हो चुके हैं। पहले धरना दे रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च करने का ऐलान किया था। प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर किसानों को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी भारी की संख्या में किसानों ने गुरुवार को धरना स्थल से पैदल मार्च निकाला। किसानों ने दावा किया कि वे कोई भी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपनी जमीन नहीं जाने देंगे।
किसानों की परेड खिरिया बाग से निकल कर कंधरापुर तक गई। फिर वहां से किसान वापस बाग में लौटे। किसानों ने कहा, किसान-मजदूर जो चाहेगा वो ही इस मुल्क में होगा। कोई भी सरकार उनसे जबरदस्ती नहीं कर सकती। मांग किया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना रद्द करे या फिर सरकार उसे कहीं और शिफ्ट करे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment