.

.

.

.
.

आजमगढ़: हेल्थ एटीएम बीमार ही नहीं स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी उपयोगी - डा० अनूप यादव




सीएचसी तहबरपुर में लाइफलाइन अस्पताल द्वारा प्रदत्त हेल्थ एटीएम का डीएम ने किया उद्घाटन

आजमगढ़: ग्रामीण क्षेत्र वासियों को भी बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लड जांच के लिए अत्याधुनिक हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जा रही है l सरकार यह कार्य स्वयं के संसाधनों द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कर रही है । इसी क्रम में लाइफ लाइन हॉस्पिटल आजमगढ़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर पर प्रदत्त हेल्थ एटीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई एम तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील अग्रहरी और प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार सिंह और डॉक्टर गायत्री द्वारा संयुक्त रूप से पूजन अर्चन के बाद किया गया। इस दौरान काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज का कहना था कि इस हेल्थ एटीएम में हमारे स्वास्थ्य की जांच जैसे कि शुगर, ब्लड प्रेशर, hba1c, लिपिड प्रोफाइल आदि ऐसी तमाम तरह की जो जांच हैं वह हो सकती है और आने वाले समय में वर्चुअल क्लीनिक से हमारे स्पेशलिस्ट लखनऊ या दिल्ली में है उनसे भी परामर्श यहीं से बैठकर लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यहां पर जिस तरह से लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा इस मशीन की सुविधा प्रदान की गई है आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य केंद्रों पर जन सहयोग से स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जो भी मरीज यहां पर सरकारी अस्पतालों में आएगा डॉक्टर उसको रिकमेंड करेंगे कि हेल्थ एटीएम पर जा करके अपनी एक रूटीन बेसिक वैल्यूएशन करा कर के वह अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर सकता है । उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा पहला तो इसका एडवांटेज यह है कि कम से कम आम आदमी के अंदर एक जागरूकता आएगी हेल्थ एटीएम बीमार व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी है । जो अपनी रूटीन जांच करा सकता हैl उन्होंने बताया कि की 35 साल से ऊपर की व्यक्ति को अपनी शारीरिक जांच करा लेनी चाहिए। जिससे किसी भी बीमारी का समय रहते पता चल सके। हेल्थ एटीएम उस जन जागरूकता का एक स्टेप है। मशीन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की जांच होने में आमतौर पर इस मशीन से लगभग 7 से 10 मिनट का समय लगता है लेकिन इस जांच में वह लगभग तमाम प्रक्रियाओं से गुजरता है । उसकी हाइट चेक की जाती है , फिर उसका वेट चेक होता है, फिर उसका बीएमआई चेक होता है, फिर उसका ब्लड प्रेशर चेक होता है। मशीन के द्वारा हर चीज की प्रक्रिया में 25 से 30 सेकंड का गैप आता है। वही इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के अधीक्षक डॉ सुशील अग्रहरि का कहना था कि इस हेल्थ मशीन का फायदा है कि कम समय में मरीजों को उनकी रिपोर्ट मिल जाया करेगी। क्योंकि कई जांचों में घंटों समय लग जाते हैं लिहाजा मशीन कम समय में सही तरीके से जांच करके मरीज को कई मायने में फायदे पहुंचाएगी। साथ ही साथ मरीजों की सारी जांच की रिपोर्ट उनके मोबाइल पर भी चली जाएगी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकीय टीम के अलावा अजय प्रताप, आलोक कुमार सिंह, डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह , डॉ सुमन यादव, मोहम्मद नसीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment