.

.
.

आजमगढ़: एसडीएम मेहनगर ने विद्यालय का निरीक्षण कर जताई नाराजगी



मीनू के हिसाब से नहीं मिला मिड डे मील,परिसर में गंदगी का अंबार मिला

आजमगढ़ 23 जनवरी-- उप जिलाधिकारी मेहनगर श्री संत रंजन द्वारा आज शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। मिड-डे-मील में आज विद्यालय में मीनू के हिसाब से खाना नहीं बना था, रोटी और सब्जी का मीनू था, लेकिन विद्यालय मे चावल और सब्जी बनवाया गया था। विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था, हैंड वॉश सुचारू रूप से संचालित नहीं था, हैंडवास में टोटी नहीं लगी थी। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराएं। एसडीएम द्वारा मिड-डे-मील मीनू के बारे में पूछताछ पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिल्पी के द्वारा बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण गेहूं की साफ-सफाई समय से नहीं हो पाई थी, जिसके कारण आज चावल बनाया गया।
उप जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का पूरा निरीक्षण किया। नियमित साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही सरकार द्वारा बच्चों के उपयोग में आने वाली सामानों का समयानुसार बच्चों को वितरण करने का भी निर्देश दिया तथा मिड-डे- मील मीनू के हिसाब बनवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि दूध, फल का वितरण मीनू के हिसाब निश्चित रूप से कराया जाए। एसडीएम ने बच्चों के बीच में जाकर बच्चों से पढ़ाई के सम्बन्ध में पूछताछ की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment