.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जेल का किया निरीक्षण


बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं की शिकायत दूर करने के दिए निर्देश

असहाय बंदी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है -अपर जनपद न्यायाधीश

आजमगढ़ 20 जनवरी- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व श्री संजीव शुक्ला जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के तहत 19 जनवरी 2023 को श्री सौरभ सक्सेना अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान लीगल एड क्लीनिक कारागार, आजमगढ़ में रजिस्टर व अन्य अभिलेख में प्रविष्टिया दर्ज पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार, आजमगढ़ में स्थित पाकशाला में चने की दाल बनी हुई, चावल बना हुआ तथा रोटी बनायी जा रही थी। पाकशाला में साफ-सफाई पायी गयी। सचिव द्वारा जेल में बन्दियों द्वारा बतायी गयी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेल अधिकारी को निर्देशित किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें समय से भोजन दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान कुछ महिला तथा पुरूष बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें चिकित्सीय सुविधायें समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसपर पर सचिव ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि वह समय से बन्दियों को चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सचिव ने शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उन्हें निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता के सम्बन्ध में पूछा। शिविर में उपस्थित अधिकांश बन्दियों ने बताया कि उनके मुकदमों की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है। बन्दी कमला वर्मा द्वारा बताया गया कि उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है, जिस पर सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला कारागार, आजमगढ से पत्र के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र प्रेषित कर सम्बन्धित बन्दी को अधिवक्ता उपलब्ध करा सकते है। इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है, ऐसे बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।
इस मौके पर जेलर विकास कटियार, जेलर रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर अंकित जेल के अन्य कर्मचारी व विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment