.

आजमगढ़: छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने उन्हें ब्लॉक परिसर में बंद किया



एसडीएम और बीडीओ को ज्ञापन देने के बाद कार्रवाई न होने से आक्रोशित हैं किसान

आजमगढ़: जिले के अतरौलिया क्षेत्र के किसान इन दिनों छुट्टा पशुओं से काफी परेशान हैं। किसानों की गाढ़ी कमाई छुट्टा पशुओं द्वारा लगातार बर्बाद की जा रही है जिससे आजीज आकर किसानों ने आज शनिवार को लगभग 150 की संख्या में बेसहारा पशुओं को ब्लॉक परिसर में खदेड़ कर बंद कर दिया। ग्राम पंचायत खालिसपुर व बौड़रा लक्षीरामपुर के ग्रामीणों ने प्रधान संयोगिता व सुनीता के नेतृत्व में बुढ़नपुर तहसील में 7 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा पशुओं को अन्यत्र हटाने की मांग की थी जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ने ग्रामीणों को छुट्टा पशुओं को हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद फसलों की बर्बादी होते देख ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और ग्रामीणों ने फिर खंड विकास अधिकारी को 18 जनवरी को छुट्टा पशुओं को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसका समाधान ना होता देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और शनिवार को ब्लॉक परिसर में सैकड़ों छुट्टा पशुओं को खदेड़कर बंद कर दिया और बाहर गेट पर हाथों में डंडा लेकर बैठे रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में छुट्टा पशु किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, जिधर भी पशुओं का झुंड जा रहा है उधर का खेत साफ नजर आ रहा है। वही ठंड के मौसम में किसान दिन- रात अपने खेतों की रखवाली कर रहा है ऐसे में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से खालिसपुर, लोहरा, जगदीशपुर, बौड़रा, देवरापट्टी, भीखमपुर, इन्दरपट्टी गांव के किसान काफी परेशान है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 100 शैय्या अस्पताल के समीप सैकड़ों पशुओं का झुंड इकट्ठा होने से प्रतिदिन दुर्घटना भी हो रही है। इस संदर्भ में एडीओ पंचायत असविंद यादव ने बताया कि बेसहारा पशुओं को यहाँ से ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है। आज ही इन्हें नजदीकी गौशाला भेजा जाएगा जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment