.

.

.

.
.

आजमगढ़: एटलस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन



चैंपियनशिप के माध्यम से युवाओं को सही मार्ग दिखाने का सार्थक प्रयास हुआ -सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

आजमगढ़: एटलस बॉडीबिल्डिंग असोसिएशन के द्वारा बिलरियागंज के सेंट जेवियर्स स्कूल में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न भार वर्गों में बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ियों के शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया व पुरस्कार जीता चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी व भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहें उन्होंने विजेता ट्रॉफी व मेडल पहनाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
चैंपियनशिप के आयोजक एशियन बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर एशिया रहे सलमान खान व यूसुफ मिर्जा ने बताया कि विभिन्न भार वर्गों में यह चैंपियनशिप आयोजित की गई थीं जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से लगभग 120 बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया था ,बॉडीबिल्डिंग में 40-50 किलो, 50-60 किलो, 60-70 किलो, 70-80 किलो व 80-90 किलो तथा पुरुष फिजिक में दो वर्ग 5 फुट 7 इंच से नीचे व उससे ऊपर की कैटेगरी में हुआ था तथा बॉडीबिल्डिंग क्लासिक में 2 वर्गों में प्रतियोगिता हुई थी, 40-70 किलो व 70 किलो से ऊपर में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बॉडीबिल्डिंग खेल अब युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय है, युवाओं को स्थानीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले इसके लिए ही यह चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, यहां के युवा बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहें है, घंटो जिम में पसीना बहाते हैं उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, इस चैंपियनशिप के माध्यम से उन्हें सही मार्ग दिखाने का सार्थक प्रयास हुआ है।
आयोजनकर्ता में यूसुफ मिर्ज़ा, अकबर खान , विवेक सिंह, आफताब खान, शाहनवाज अंसारी, कुंदन सिंह, ताबिश शेख रहें तथा
मुख्य रूप से राष्ट्रीय निर्णायक महेश चौधरी, रविन्द्र महलवाल, विद्यालय प्रबंधक अरविंद यादव संचालक शम्स तबरेज आलम, शारिक आज़मी , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चन्द्रहास राय , भाजयुमो मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,केशव सिंह, करुण राय सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment