.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पंकज कुमार सिंह उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए


राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में एनएसए अजीत डोभाल का साथ देंगे

आजमगढ़ के मेहनाजपुर क्षेत्र के ग्राम महुवापार के निवासी हैं

आजमगढ़: बीएसएफ के सेवानिवृत्त हुए डीजी पंकज कुमार सिंह को डिप्टी एनएसए (उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) नियुक्त किया हैं। वे आजमगढ़ माटी के ग्राम सभा महुवापार (मेहनाजपुर) के निवासी हैं। बीएसएफ के 29वें महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) के रूप में नियुक्त होने पर जनपद वासियों में हर्ष व्याप्त है। जिले के लाल की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता अखिलेश कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू ने बधाई दी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के अनुसार राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी सिंह को दो साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है। डीजी पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर, 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को पुन: रोजगार अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह के बेटे हैं। प्रकाश सिंह भी बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं।
पकंज कुमार सिंह ने पहले केंद्र सरकार के साथ छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जनरल के पद पर काम किया है। उन्होंने दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय में आईजी (संचालन) के रूप में भी कार्य किया था। बीएसएफ डीजी बनने से पहले पंकज सिंह ने बीएसएफ में भी काम किया था। सूत्रों का कहना है कि ईस्टर्न फ्रंटियर के चीफ के रूप में उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम की सीमाओं के माध्यम से मवेशियों की तस्करी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पंकज सिंह जब बीएसएफ के डीजी बने थे तो उन्हें बीएसएफ क्षेत्राधिकार में विवादास्पद संशोधन पर बातचीत करनी पड़ी थी। बीएसएफ क्षेत्राधिकार को सीमा से 50 किमी तक बढ़ा दिया गया क्योंकि कई राज्यों ने इसका विरोध किया था। वहीं बीएसएफ प्रमुख रहते हुए सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ करने वाले ड्रोन से निपटने के लिए कम लागत वाली ड्रोन-विरोधी तकनीक के साथ आने वाले बल का निरीक्षण किया था। उन्हें अब केंद्र की तरफ से देश की सेवा के लिए एक नया अवसर दिया गया है। इसमें वह आतंकवाद, डेटा सुरक्षा, साइबर खतरों और तमाम सुरक्षा मुद्दों से निपटने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों को बनाने और लागू करने में एनएसए अजीत डोभाल का साथ देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment