.

.

.

.
.

आजमगढ़: पीएम मोदी की दिवंगत माता को व्यापारियों ने दी श्रृद्धांजलि



स्व० हीराबेन का संघर्षपूर्ण जीवन सभी के लिए आदर्श हैं -पद्माकर लाल वर्मा

व्यापार मण्डल एवं सर्राफा एसोसिएशन ने आयोजित की शोकसभा

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर व्यापार मण्डल एवं स्वर्णकार समाज सर्राफा एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से पुरानी कोतवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार की शाम एक शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हीराबेन की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होने गहरा दुख जताते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं।
सुहाल प्रसाद गोंड ने कहाकि उनका राष्ट्र के प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है, उनका स्थान कोई नहीं भर पाएगा। अशोक कुमार अग्रवाल ने कहाकि हीरा बेन का जीवन संघर्षपूर्ण रहा। इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं। मनोज बर्नवाल ने कहाकि हीरा बेन का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा उन्हे हम शत शत नमन करते है।
श्रद्धाजंलि देने वालों में विवेकानन्द सिंह, पवन अग्रवाल, सूरज सेठ, श्रीनाथ सेठ, छेदी सेठ, सन्तोष सेठ, जयप्रकाश सेठ, प्रकाश सेठ, मोनू सेठ, इन्द्रेश वर्मा, बच्चन सोनक, अनिल सेठ, महेश सेठ, अनिल शुक्ला, कैलाश गोंड, श्याम नारायण सेठ, गौतम सेठ, राजेश वर्मा, कुबेर सेठ, अभिषेक वर्मा, विरेन्द्रसेठ, शालू सेठ, गजेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment