.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 25 हजार का इनामी कुन्न कंकाली पुलिस मुठभेड़ में घायल


देवगांव पुलिस और स्वाट टीम ने मिल कर दबोचा,दर्ज हैं वाहन चोरी के कई मुकदमें

आजमगढ़: बीती रात प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानंद चौबे अपने हमराहियों के साथ रूद्रपुर चेवार तिराहे पर मौजूद थे, जहां पर निरीक्षक रुद्रभान पाण्डेय व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए आकर मिले। कुछ देर बाद देवगांव की तरफ से स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार दूबे पुलिस बल के साथ आकर  ए। इन लोगों द्वारा जनपद में घटित घटनाओं में फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध में आपस में बातचीत चल रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अन्तर्जनपदीय इनामी अपराधी बिना नम्बर लगी चोरी की पिकअप वाहन के साथ केराकत-देवगांव मार्ग पर करियागोपालपुर की तरफ से गड़ौली होकर बुढ़ऊ बाबा आकर अपने साथियों के साथ मिलकर बकरी/भैंस चोरी करने की फिराक में है। सूचना पर स्वाट टीम गड़ौली में घेराबंदी करने चली गयी और प्र0नि0 देवगांव मय हमराह के साथ जयगुरुदेव आश्रम जाने वाले रास्ते के पास मोड़ पर आने जाने वाले गाड़ीयों को रोककर चेक करने लगे कि कुछ देर बाद स्वाट टीम द्वारा बताया गया कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी बुढ़ऊ बाबा की तरफ जा रही है।
इस सूचना पर सरकारी वाहन को आड़ी तिरछी खड़ी कर रोड़ ब्लाक कर गड़ौली की तरफ से आने वाले पिकअप वाहन का इन्तेजार करने लगे। कुछ देर में एक चार पहिया गाड़ी आती हुई दिखाई पड़ी।
पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी रोककर पीछे की तरफ जाने लगा। पीछे से स्वाट टीम के आने व प्रभारी देवगांव द्वारा गाड़ी की तरफ बढ़ने पर ड्राइवर पिकअप को बाये तरफ ग्राम सारंगपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ कर भागने लगा खराब रास्ते के कारण पिकअप वाहन फंस गया।
ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगा, पुलिस बल द्वारा चारो तरफ से घेरने का प्रयास किया गया तो भाग रहे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर पुलिस टीम को पुनः जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से एक राउण्ड फायर किया। थाना प्रभारी देवगांव व निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक-एक राउण्ड फायर किया गया जिसमें बदमाश कराहते हुए जमीन पर गिर गया। पुलिस टीम द्वारा
आवश्यक बल प्रयोग कर करीब 8:55 बजे पकड़ लिया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम कुन्न कंकाली पुत्र करिया निवासी मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ बताया।
मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी के संबंध में पूछने पर हुए बताया कि यह पिकअप मैं अपने साथी अजीम पुत्र मुन्ना ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, रिजवान पुत्र झिनकू निवासी खेता सराय थाना खेता सराय जनपद जौनपुर, कल्लू उर्फ दिलनवाज पुत्र फैय्याज उर्फ गुड्डू ग्राम अब्बू सईदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़, हारुन पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर कोहड़उरा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, नईम पुत्र शकील ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व सैफ पुत्र इमरान निवासी सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर जौनपुर से चुराये थे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment