.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में प्रभात फेरी संग हुआ 74वें गणतंत्र दिवस का आयोजन




देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना, हम सभी का नैतिक कर्तव्य- मो० नोमान

छात्राओं ने पुलिस लाइन में नारी सशक्तिकरण पर मनोहारी गीत प्रस्तुत किया

आजमगढ़: दिनांक 26 जनवरी 2023 को कोटिला चेक पोस्ट स्थित ‘आजमगढ़ पब्लिक स्कूल' के प्रांगण में 74 वें गणतंत्र का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन पर्व पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज़ किया, तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देश के शहीदों को नमन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने क्रमश: अंग्रेजी, हिंदी एवं उर्दू भाषण द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए । आजमगढ़ स्थिति पुलिस लाइन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर गीत की प्रस्तुति “बेखौफ आजाद है जीना मुझे, बेखौफ आजाद है रहना मुझे” अत्यंत ही मनोहारी तथा आकर्षक रही।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना, हम सभी का नैतिक कर्तव्य है, इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए। प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन भारत ने अपना संविधान लागू किया और देश को गणतंत्र का दर्जा प्राप्त हुआ, इसलिए सभी का देश के प्रति कुछ कर्तव्य है ,जिनका हम सभी को निर्वहन करना चाहिए। विद्यालय की सहसंयोजिका ऋचा मिश्रा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका एवं शिक्षक तथा समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment