.

.

.

.
.

आजमगढ़: सत्यापन पर 27,424 मृतक व फर्जी लाभार्थी मिले, रुकी वृद्धावस्था पेंशन


कुल 167,552 लाभार्थियों को प्रतिमाह 1000 रुपये  मिलेगा

तिमाही 3000 रुपये डीबीटी से खाते में प्रेषित की जाएगी

आजमगढ़: राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण से पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। जिले में 1,24,247 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण करा दिया गया है। 7341 मृतक एवं अपात्र पेंशनरों की पेंशन रोक दी गई हैं। आधार फीड न होने के कारण 20,083 पेशनरों का डाटा ब्लाक कर दिया गया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 55,336 नये पेंशन स्वीकृत की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है। विशेष अभियान चलाकर क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों व पंचायत सहायकों के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन किया गया जिसमें मृतक, अपात्र एवं फर्जी पाए गए 27,424 लाभार्थियों को चिह्नित कर पेंशन रोक दी गई है। साथ ही आधार प्रमाणीकृत नए पात्र 55,336 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 167,552 वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन राशि तिमाही डीबीटी के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने से निकट भविष्य में लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जाएगी। जिससे बैंक का खाता अथवा आइएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment