.

.

.

.
.

आजमगढ़: दीवानी बार चुनाव में प्रभाकर अध्यक्ष व जयप्रकाश मंत्री निर्वाचित


समर्थक अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद

आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभाकर सिंह अध्यक्ष तथा जयप्रकाश यादव मंत्री निर्वाचित हुए।
चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही समर्थक अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया। अध्यक्ष अध्यक्ष पद पर प्रभाकर सिंह को कुल 552 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 443 मत मिले। वीरेंद्र यादव 332 मत पाकर तीसरे नंबर पर तथा प्रमोद कुमार सिंह 279 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे।पांचवे प्रत्याशी विनय कुमार यादव को मात्र 51 मत मिले।मंत्री पद पर जयप्रकाश यादव 479 मत पाकर जीते। दूसरे नंबर पर आनंद श्रीवास्तव रहे उनको 338 मत प्राप्त हुए। इस पद के अन्य प्रत्याशी नीरज द्विवेदी को 204 मत, अरुणेंद्र कुमार सिंह को 199 मत, नीरज राय को 175 मत, रमापति सिंह यादव को 143 मत,कृष्ण कुमार पांडेय को 69 मत, संतोष दूबे को 45 मत ,सत्येंद्र सिंह को 17 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मिर्जा रेहान कैसर 724 मत पाकर विजयी हुए।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परवेज अहमद को 409 मत मिले। इस पद के दो अन्य प्रत्याशियों शांति स्वरूप मिश्रा को 258 मत तथा विजय बहादुर राय को 256 मत प्राप्त हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर नायब यादव 763 मत तथा दिनेश कुमार सिंह 581 मत पाकर जीते। इस पद के दो अन्य प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद राम को 551 मत तथा हरिकुमार राम को 547 मत पाकर संतोष करना पड़ा।सह मंत्री के तीन पदों पर प्रेम प्रकाश सिंह 796 मत, रत्नेश्वर कुमार पांडेय 788 मत तथा मोहम्मद मेंहदी 702 मत पाकर जीते। जबकि इस पद के चार अन्य प्रत्याशियों शशिकांत पांडेय को 660 मत,राजेश कुमार को 590 मत ,विपिन कुमार राय को 434 मत तथा बृजेश कुमार मिश्र को 386 मत मिले।मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से आरंभ हुई।सभी प्रत्याशियों के सामने बैलेट बॉक्स खोल कर मतपत्रों के बंडल बनाए गए। सबसे पहले कोषाध्यक्ष, आडिटर तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी के छ पदों के लिए मतों की गिनती आरंभ हुई। ऑडिटर पद पर कुंवर ब्रजेश सिंह 957 मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी हरेंद्र प्रसाद यादव को 646 वोट मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर राम अवध प्रजापति 935 मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी सुरेंद्र जायसवाल को 575 मत मिले।वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर राजवीर सिंह 1070 मत, जगदीश यादव 1059 मत, उपेंद्र कुमार मिश्र 1039 मत, जगदीश प्रसाद सिंह 990 मत ,विश्वनाथ सिंह 887 मत तथा मोहम्मद तारिक खान 884 मत पाकर विजयी हुए। इस पद के दो अन्य प्रत्याशियों प्रतीश राय को 858 मत तथा देवनंद्न यादव को785 मत पाकर संतोष करना पड़ा। वही कनिष्ठ कार्यकारिणी पर के छ पदों पर अभीक कुमार गुप्ता,ध्रुव कुमार मिश्र, प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार, लाल बहादुर चौहान तथा संजय मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए सभी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
--

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment