आजमगढ़: रौनापार थाना पुलिस ने रविवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में क्षेत्र के कादीपुर गांव में दबिश देकर आरोपित दंपती को गिरफ्तार किया है। रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर निवासी आशीष गुप्ता पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र दलसिंगार व उसकी पत्नी कांती देवी पर गरीब व असाध्य रोग से पीड़ित लोगों को चंगा करने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने रविवार को आरोपित किए गए दंपती के घर दबिश देकर वहां मिले ईसाई धर्म से संबंधित धार्मिक पुस्तकें व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी करते हुए आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment