.

.

.

.
.

आजमगढ़: अपना इलाका बता गुंडा टैक्स की धमकी देने वाला गिरफ्तार


ठेले पर खाने के बाद पैसा मांगने पर दी थी गुंडा टैक्स की धमकी, आरोपी दाऊद पर पहले से दर्ज हैं 05 मुकदमे

आजमगढ़: ठेले वाले से समान के कर खाने पीने के बाद पैसे मांगने पर अपना इलाका बता कर गुंडा टैक्स मांगने वाला बदमाश पुलिस के हाथ लग गया । पुलिस के अनुसार दिनांक 15.12.22 को शुभम कसौधन पुत्र दिलिप कुमार और राहुल पुत्र बबलू गुप्ता निवासीगण कस्बा ने शिकायत दर्ज कराई की अभियुक्त मो0 दाउद पुत्र महमूद निवासी खानपुर फतेह कस्बा अतरौलिया ने उनके ठेले पर पहुँचकर भूजा चना व फुलकी खाया तथा पैसा मांगने पर गाली देते हुये कहा कि यह मेरा एरिया है इधर दुकान लेकर आओगे तो गुण्डा टैक्स देना होगा तथा ठेले का सामान बिखेर दिया, विरोध करने पर मार-पीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
जिसके सम्बन्ध में दिनांक 16.12.22 को थाना स्थानीय पर वादी शुभम कसौधन की लिखित सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 17.12.22 को उप निरीक्षक प्रभातचन्द्र पाठक मय हमराह ने मुखबिर
की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त मो0 दाउद पुत्र महमूद के घर दबिश दिया तो अभियुक्त घर के पास मौजूद मिला। कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10.30 बजे कस्बा अतरौलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही हत्या का प्रयास समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment