.

.

.

.
.

आजमगढ़: चोरों ने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया निशाना


5 लाख रूपये पर किया हाथ साफ, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने की जांच

जनरल स्टोर स्वामी के घर से भी उड़ाए 1.5 लाख व आभूषण

आजमगढ़: निजामाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात जनरल स्टोर और यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ा। इस दौरान चोरों के हाथ लगभग नौ लाख रुपये लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में जुट गई है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के नंद नगर बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने भोला नाथ सिंह पुत्र मिल्लू सिंह निवासी मुनिया मकदूमपुर ने यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर रखा है। बीती शाम बैंक से 6,00000 रुपये निकालकर वितरण करने के लिए वह रखे थे। जिसमें से उन्होंने 105000 का वितरण किया था। बाकी शेष रुपए वह अपने काउंटर में रखे हुए थे। शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने काउंटर में रखे सारे रुपये निकाल लिए।
सुबह ताला टूटा देखकर लोगों ने फोन कर भोला को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर भोला ने जब आफिस का हाल देखा तो वह अवाक रहे गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ पहुंचे। वहीं चोरों ने नंद नगर बाजार में ही शंभू प्रसाद पुत्र स्व. रघुनाथ प्रसाद के जनरल स्टोर की दुकान है। वह रोज की भांति दुकान में ताला बंद कर रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर रात में अंदर घुसे और जनरल स्टोर को खंगाला। जब वहां कुछ नहीं मिला तो वह उनके घर के अंदर घुुसे। चोरों ने घर की आलमारी में रखे डेढ़ लाख नगद सहित आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शंभू को रविवार की सुबह उस समय हुई जब वह वैवाहिक समारोह से घर लौटा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। एक ही रात दो स्थानों पर चोरियों से जहां बाजारवासी सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन में जुटी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment