.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम,एसपी ने आगामी पर्वों के लिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की


क्रिसमस से लेकर मकर संक्रांति तक हो पूरी सुरक्षा व्यवस्था - डीएम

31 दिसंबर को अधिक सतर्क रहें, बैरिकेडिंग और सघन चेकिंग हो -एसपी

आजमगढ़ 20 दिसंबर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 25 दिसंबर, 31 दिसंबर एवं 01 जनवरी तथा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित होने वाले स्थलों, चर्चो को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस फोर्स एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेले, स्नान के लिए नदी के घाटों की सफाई व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्वासा धाम, चंद्रमा ऋषि आश्रम एवं सदर क्षेत्र के नदी घाटों पर नाव, रस्सी, गोताखोरों एवं बांस बल्ली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के पतंगबाजी वाले स्थानों का भी निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नदी घाटों के संवेदनशील स्थानों पर स्नान वाले दिन एक-एक नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्रिसमस डे पर सभी सीओ अत्यधिक सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को अतिरिक्त सतर्कता रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, ब्रिज एंट्री प्वाइंट आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग पर चेकिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार ध्यान रखें, किसी भी गलत पोस्ट पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करते रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, एसपी ट्रैफिक श्री सुधीर कुमार जायसवाल, एसपी सिटी, समस्त एसडीएम/सीओ, आबकारी अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment