.

.

.

.
.

आजमगढ़: दूसरे दिन तीन प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी टीम की छापा,हड़कंप


घंटों तक चली जांच प्रक्रिया में स्टाक का किया सत्यापन

साथ ले गए लेखा पुस्तिका, आनलाइन भुगतान से होगा मिलान

आजमगढ़: स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा(एसआइबी) की टीम की छापेमारी दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। शहर कोतवाली के पहाहड़पुर में दो और सिधारी थाना के सिधारी मोहल्ला में एक सहित कुल तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर बारीकी से जांच की गई। टीम मेंं शमिल अधिकारियों ने फर्म के स्टाक का मिलान किया और लेेखा पुस्तिका अपने साथ ले गए। अब कारोबारियों को जीएसटी कार्यालय में जाकर अभिलेखों के अनुसार स्टाक का सत्यापन कराना होगा। अंतर पाए जाने पर टैक्स के साथ ही जुर्माना भरना होगा। ज्वाइंटर कमिश्नर एके बनर्जी के निर्देशन में शहर के पहाड़पुर में अमन मोटर्स एवं फर्म जेडएसके और सिधारी स्थित दीप महल रेडीमेड सेंटर में कार्रवाई करने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर एसआइबी राजनाथ तिवारी ने बताया कि उपलब्ध स्टाक का नियमित लेखा पुस्तिका से मिलान कराया गया। कुछ अभिलेख लिए गए हैं। उसके बाद आनलाइन जीएसटी भुगतान से सत्यापन किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर जीएसटी नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह विभाग की नियमित प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है। उधर, डिप्टी कमिश्नर एसआइबी के नेतृत्व में पुलिस के साथ पहुंची अधिकारियों की टीम देख एक बार तो लोगों में हड़कंप की स्थिति दिखी। जब तक कार्रवाई चली तब तक प्रतिष्ठानों के बाहर भीड़ लगी रही। डिप्टी कनिश्नर ने नेहा फर्चीनचर गुलामी का पूरा के संबंध में की गई कार्रवाई के संबंध में बताया कि कार्रवाई चल रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment