.

.

.

.
.

आजमगढ़: अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर जताया विरोध



कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी कार्यालय का घेराव किया

सीआरओ पर न्यायिक भ्रष्टाचार का आरोप लगा स्थानान्तरण की मांग की

आजमगढ़: जनपद में उस समय काफी अजीबो गरीब परिदृश्य सामने नजर आने लगा जब हजारों की संख्या में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर न्याय के रखवाले उतर आये और जमकर नारेबाजी की। सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर लिया। भारी संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की गई। सीआरओ पर न्यायिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सीआरओ के तबादले की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे हैं।
सीआरओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आधे घंटे तक न ही अधिवक्ताओं ने किसी को अंदर जाने दिया और ना ही बाहर आने दिया। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर आधे घंटे तक अधिवक्ताओं के चंगुल में रहा। जनपद में उस समय काफी अजीबो गरीब परिदृश्य सामने नजर आने लगा जब हजारों की संख्या में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर न्याय के रखवाले उतर आए और जमकर नारेबाजी की। सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर लिया। हजारों अधिवक्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की गई। सीआरओ पर न्यायिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर इस विरोध प्रदर्शन को किए। अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साथ ही दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं सहित जनपद की समस्त आठो तहसीलों के अधिवक्ताओं ने शामिल होकर सीआरओ के स्थानांतरण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। अधिवक्ताओं के प्रस्तावित मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। एडीएम प्रशासन के साथ ही सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी मौके पर जमे रहे। आधे घंटे बाद जब अधिवक्ताओं का श्रृंखला बनाने का कार्य सकुशल संपन्न हो गया तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment