.

.

.

.
.

आजमगढ़: वर्ष 2022 में 65 अपराधियों से हुई मुठभेड़ में 31 को लगी पुलिस की गोली


साल भर में हत्या की 42, लूट की 18 घटनाएं हुईं

291 की हिस्ट्रीशीट खुली,1190 पर गुंडा एक्ट लगाया गया

आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य ने साल 2022 में क्राइम का खाका उपलब्ध कराते हुए बताया कि साल भर में कुल 42 हत्या व 18 लूट की घटनाएं हुई है। वहीं 65 अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 अपराधी पुलिस की गोली से घायल होने के बाद पकड़े गए। गैंगेस्टर के 142 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 641 अभियुक्त शामिल है। लूट के 18 मामलों नौ अभियुक्त मुठभेड़ में पकड़े गए। 39 को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो 12 ने कोर्ट में समर्पण किया। लूटे गए 1530180 रुपये में से 1464580 रुपये बरामद किए गए। कुल 125 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए। 12 पर एनएसए की कार्रवाई की गई। 291 की हिस्ट्रीशीट खोली गई तो 1190 पर गुंडा एक्ट लगाया गया। जब्तीकरण की बात की जाए तो गैंगेस्टर के तहत 11.83 करोड़, आबकारी में 16 चार पहिया व पांच दो पहिया, गौवध में दो ट्रक व 14 चार पहिया जब्त किए गए है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment