.

.

.

.
.

आजमगढ़: गुजरात चुनाव में 13% वोट और 5 सीट जीतने पर आप नेताओं ने मिठाई बांटी


10 वर्ष में ही देश के आम आदमी ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया - राजेश यादव

आजमगढ़: गुरुवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने गुजरात चुनाव में 13% वोट और 5 सीट जीतने के साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बन जाने की खुशी में सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
पूर्वांचल प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का दिन है क्योंकि महज 10 वर्ष में देश के आम आदमी ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया और पहली बार ही भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गुजरात में 13% वोट शेयर के साथ विधानसभा गुजरात में हमें स्थान दिला दिया
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि 8 दिसंबर 2013 को ही दिल्ली विधानसभा 28 सीट जीत कर परिवर्तन की राजनीति का पहला कदम रखी थी ठीक उसी प्रकार से 8 दिसंबर 2022 को लगभग 13% वोटों के साथ 5 सीट जीतकर गुजरात के विधानसभा में कदम रख रही है अगले आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रांत सचिव श्री कृपा शंकर पाठक ने कहा आम आदमी पार्टी जितने कम समय में जितनी बॉडी प्रगति की है वह अत्यंत सराहनीय है इस पार्टी के साथ लोगों की दुआएं हैं।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित राजन सिंह, रमेश मौर्य, मोहम्मद अली,डॉ अनुराग, कृपा शंकर पाठक, तनवीर रिजवी, रमेश पांडे, विक्की सोनकर, अनिल यादव, राजेश सिंह, उमेश यादव, सतीश यादव, सुमित चौहान, एमपी यादव, अनु राय, राम रूप यादव, अभिषेक सिंह अतुल यादव तफसीर अहमद विवेक सिंह आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment