.

.

.

.
.

आजमगढ़:अवैध असलहा बनाने वाला बम्हौर निवासी औजारों और तमंचे संग गिरफ्तार


बिलरियागंज में यूपी एटीएस व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी थी

गन हाउस के मालिक की तलाश में पुलिस की तेज हुई छापेमारी

आजमगढ़: बिलरियागंज पुलिस ने मंगलवार को मधनापार तिराहे से असलहा बनाने के आरोपित को उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। एटीएस व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मेें अंतरप्रांतीय दो शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब गन हाउस संचालक की तलाश में जुट गई है। एसटीएफ लखनऊ व पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 अक्टूबर की शाम को अफताब आलम निवासी फलानगर व मैनुद्दीन शेख निवासी पतिला गौसपुर को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में इन दोनों के अलावा बच्चे लाल निवासी ग्राम बम्हौर, मुबारकपुर व काजी गन हाउस आसिफगंज पांडेय बाजार रोड के मालिक अरशद पर भी मुकदमा पंजीकृत हुआ। एटीएस की जांच में पता चला कि बच्चेलाल हथियार बनाने का काम करता था और गन हाउस के माध्यम से अवैध हथियार व कारतूस बेचा जाता था। बिलरियागंज पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोपित बच्चे लाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से प्लास्टिक के झोले में तमंचा, रेती, आरी, छेनी, हथौड़ी, स्प्रिंग, कील, लोहे की पाइप बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में बताया कि देवारा क्षेत्र के कुढ़ही ढाला के पास इब्राहिमपुर गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में असलहों का निर्माण करता था। निर्मित असलहों को आफताब आलम तथा काजी गन हाउस के मालिक अरशद के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में बेचा जाता था। पुलिस अब गन हाउस के मालिक की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए मैनुद्​दीन का इंटरनेशनल कनेक्शन भी एटीएस की जांच मेें सामने आ चुका है। फिलहाल अभी यह तय नहीं हो सका है कि यहां से किन-किन जिलों और किन-किन लोगों को असलहा बेचा गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment