.

.

.

.
.

आजमगढ़: डेढ़ लाख बिजली बिल बकाया पर पेट्रोल पंप सीज


वसूली को पंहुचे तहसीलदार सगड़ी से विवाद करने पर कैशियर समेत दो हिरासत में

आजमगढ़: उपभोग की गई बिजली का डेढ़ लाख रुपए बकाए का भुगतान करने के लिए सगड़ी तहसील से जारी आरसी के बाद भुगतान हेतु दी गई चेतावनी के बावजूद रकम वसूली के लिए मौके पर पहुंचे तहसीलदार सगड़ी के साथ की गई झड़प के बाद पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल पंप पर नियुक्त कैशियर समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। तहसील प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया।
बिलरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सुनील आटो फ्यूल नामक पेट्रोल पंप पर लगभग डेढ़ लाख रुपए विद्युत बिल बकाया होने पर सगड़ी तहसील प्रशासन द्वारा उक्त प्रतिष्ठान से बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की गई थी। बकाया रकम वसूली के लिए एक सप्ताह पूर्व पेट्रोल पंप संचालक को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी बकाया रकम जमा न करने पर बुधवार को तहसीलदार सगड़ी अवनीश अपने सहयोगी नायब तहसीलदार व अन्य सहयोगियों के साथ पेट्रोल पंप पर जा धमके। तहसील अधिकारियों द्वारा जब वसूली से संबंधित जारी किए गए कागजातों की मांग की गई तो कैशियर ने इन्कार कर दिया। कैशियर के इस व्यवहार से आहत तहसीलदार सगड़ी अवनीश ने उसे अपने वाहन में बैठा लिया। बताते हैं कि तभी वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल पंप का साझेदार बताते हुए तहसील अधिकारियों से उलझ गया। इसके बाद तहसीलदार के साथ मौजूद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। तत्पश्चात तहसील प्रशासन ने उक्त पेट्रोल पंप को सीज कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment