.

.

.

.
.

आजमगढ़: पहलवान अर्जुन यादव को मिला उत्तर प्रदेश केसरी खिताब


विभिन्न जनपदों के पहलवानों को पछाड़ प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया

आजमगढ़: भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की तरफ से गोरखपुर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के ग्राम मोजरापुर निवासी अर्जुन यादव पुत्र रामचंद्र यादव ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पहलवानों को पछाड़कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन 26 नवम्बर को अर्जुन पहलवान की कुश्ती गोरखपुर के पहलवान विराट पहलवान से हुई। इसमें अर्जुन यादव ने अपने प्रतिद्वं पहलवान को पछाड़कर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी एंट्री दर्ज करा ली । वहीं प्री क्वार्टर में अर्जुन यादव ने मुजफ्फरनगर के पहलवान चिराग को पटखनी देकर अपना स्थान क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 27 नवम्बर को गाजियाबाद के शक्ति पहलवान और अर्जुन यादव के बीच कुश्ती कराई गई। इस प्रकार सेमीफाइनल भी अपने नाम विजय ने कर लिया। उसके बाद जनपद मिर्जापुर के अखिलेश पहलवान को पछाड़कर अर्जुन फाइनल में पहुंचे। इसके बाद आज़मगढ़ के अर्जुन पहलवान व गाजीपुर के रितेश पहलवान के बीच फाइनल कुश्ती का मैच कराया गया। इस मैच में कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 और 7 अंक के अंतराल से गाजीपुर के पहलवान को पटखनी देकर आज़मगढ़ के अर्जुन पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी पहलवान का खिताब का गौरव प्राप्त कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment