.

.

.

.
.

आजमगढ़: सीएमओ की छापेमारी के बाद पवई में मेडिकल सेवा केंद्र बंद रहे


बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर व जांच केंद्रों पर हुई थी छापेमारी भटकते रहे मरीज

आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्र नारायण तिवारी द्वारा सोमवार को किए गए आकस्मिक निरीक्षण के बाद फर्जी पाए जाने और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद मंगलवार को सभी मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी व एक्स-रे़ की सभी दुकानें बंद नजर आई। अस्पताल के आसपास भी रोज की भांति सन्नाटा पसरा रहा तो वही मरीज दवा के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
सीएमओ द्धारा सोमवार को पवई क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमे पवई में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल, मेडिकल एवं पैथोलाजी सेंटर सहित कुल 17 संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराने का चिकित्सा प्रभारी अधिकारी अजय यादव को निर्देशित किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के आस पास के मेडिकल हाल, एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेंटर बंद रहे । जिससे मरीजों को दवा व जांच के लिए भटकना पड़ा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment