.

.

.

.
.

आजमगढ़: 'न्याय चला गांव की ओर' के तहत एसडीएम ने गांव में लगाई अदालत



एसडीएम बुढ़नपुर ने 2 मामलों का किया निस्तारण, सबसे ज्यादा विवादों वाले गांव में अब लगेगी कोर्ट

आजमगढ़: शासन के निर्देश पर लंबित वादों के निस्तारण हेतु एक नई पहल शुरू की गई है जिसका नाम दिया गया है ' न्याय चला गांव की ओर'। इसी क्रम में अतरौलिया क्षेत्र के कबीररुद्दीनपुर में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद के नेतृत्व में लंबित वादों के निस्तारण हेतु न्यायालय कैंप लगाया गया जहां दो लंबित मामलों का दोनों पक्षों के आपसी सहमति से वाद का निस्तारण किया गया। उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ने बताया कि जिन गांव में सबसे अधिक वाद लंबित हैं प्राथमिकता के आधार पर उस गांव में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर न्यायालय कैंप लगाया जाएगा, तत्पश्चात दोनों पक्षों की बात को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर वाद का निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के समस्त गांव में न्यायालय कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे लंबित वाद के लिए फरियादियों को अनावश्यक भागदौड़ ना करनी पड़े तथा उनके लंबित मामलों, वाद का समयपूर्व निस्तारण गांव में ही दोनों पक्षों के आपसी सहमति से किया जाए। वादकारियों को न्याय सुलभ हो, निस्तारण में अनावश्यक विलंब ना हो, उनको वाद के लिए बार-बार बहुत अधिक समय तक भटकना न पड़े, जिसके लिए डीएम ने पहल की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment