.

.

.

.
.

आजमगढ़: चीनी मिल में विधिवत हवन पूजन के बाद पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ



पहले गन्ना ले पंहुचे किसान दिनेश यादव को एडीएम वित्त ने किया पुरस्कृत, सत्र में 35 लाख कुन्तल गन्ना पेरने का है लक्ष्य

आज़मगढ़ : दि किसान सहकारी चीनी मिल सठिया‌ंव के सातवें पेराई सत्र के लिए शुक्रवार को ए डी एम वित्त अनिल कुमार मिश्र ने हवन-पूजन ,आरती के बाद डोंगे में केन कैरियर पर गन्ना डालकर शुभारंभ की घोषणा किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने क्षेत्र में लगातार घट रही पैदावार के प्रति चिंता जताते प्रबंध तंत्र से गन्ना बुआई के समय ध्यान देने को कहा। वैसे इस दौरान आनन फानन में नए पराई सत्र में चीनी मिल चलाने की घोषणा कर दी गई जबकि मौके पर कई खामियां देखने को मिली। केन कैरियर प्लेटफार्म के चारो ओर गन्दगी और घास फूस की सफाई नहीं हुई थी । जिसे छिपाने के लिए चारो तरफ परदे लगाए गये थे। इसके आलावा कई जरूरी उपकरणो की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी जो प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए। प्रशासक डीएम विशाल भारद्वाज की अनुपस्थित में ए डी एम वित्त ने निवर्तमान उपसभापति पराग यादव, प्रधान प्रबंधक अनील चतुर्वेदी के मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गन्ना लेकर तौल के लिए क्रय केन्द्र पर पंहुचे दिनेश यादव को पुरस्कृत किया गया। श्री मिश्र ने मिल के समक्ष सुचारु रुप से चलाने और 35 लाख कुन्तल गन्ना पेरने का लक्ष्य, रखा और किसानों को दिसम्बर माह के अंत तक बकाया मुल्य भुगतान का आश्वासन दिया। मौके पर मुख्य रूप से पराग यादव, कौशल कुमार मुन्ना, आनंद उपाध्याय, बीरेन्द्र सिंह, रामअवध यादव, रामदरश यादव,माया राम यादव, सुरेश राम,राकेश प्रधान, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment