.

.

.

.
.

आजमगढ़: इस कलाकार ने दिखा दिया अपने प्रिय नेता को नहीं भूल सकता जिला....


मूर्तिकार राजबली ने बनाई मुलायम सिंह यादव की हुबहू आदमकद प्रतिमा

चाह है की अखिलेश यादव उनके गांव में करें प्रतिमा का अनावरण

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्व0 मुलायम सिंह यादव को लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे है। इसी कड़ी में नेता जी के संघर्षो व व्यक्तित्व से प्रेरित होकर आजमगढ़ जिले के राजबली यादव स्व0 मुलायम सिंह यादव की मानव कद प्रतिमा बनाकर अपने ग्राम सभा में स्थापित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे। अपने इस संकल्प को उन्होंने लगभग पूरा कर दिखाया है। आजमगढ़ जिले को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है ऐसे में अपने लोकप्रिय नेता को यहां के लोग भुला दे ऐसा हो नहीं सकता है। जिले की धरती समाजवादियो के लिए हमेशा याद रखी जाती है, ऐसा ही एक जुनून देखने को मिला आजमगढ़ जिले के लालगंज विधानसभा के रणमो गांव में, जहां राजबलि यादव दिन रात एक करके स्व0 मुलायम सिंह यादव की मानव कद प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है। राजबलि यादव के हाथो की कला का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेताजी की प्रतिमा को देख लोग चौंक जा रहे है, मानो ऐसा प्रतीत होता है कि साक्षात नेता जी ही खड़े हैं। राजबलि यादव का कहना है कि उन्हें नेता जी की जीवनी पढ़कर उनके संघर्षो से प्रेरणा मिली और फिर उनके निधन के बाद मन बनाया कि धरतीपुत्र का प्रतिमा बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। दरअसल राजबलि यादव की यह कहानी शुरू हुई वर्ष 1994 में जब वह अपने लेक्चरर भाई के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे जहां गांधी जी प्रतिमा बनाई जा रही थी, राजबलि यादव ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि उस समय के तत्कालीन वीसी ने राजबलि यादव को ओवरऐज होने के बावजूद युनिर्वसिटी में दाखिला दिला दिया। फिर यही से मूर्ति व प्रतिमा बनाने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज तक जारी है, वो अबतक 250 महापुरूषो की प्रतिमाओ को बना चुके है। राजबलि यादव का कहना है कि नेता जी की इस प्रतिमा को वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को समर्पित करना चाहते है । वह चाहते है अखिलेश यादव खुद उनके ग्राम सभा में नेता जी की प्रतिमा का अनावरण करें। खास बात यह कि राजबलि यादव की कलाकारी के कायल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पुत्र व पुत्री भी हो गये है। अखिलेश यादव के पुत्र अर्जुन यादव, पुत्री टीना यादव ने अपने फेसबुक एकाउन्ट पर नेता जी की इस प्रतिमा को शेयर किया है। अर्जुन यादव ने थैंक्स तो टीना यादव ने दादू लिखा है। फिलहाल राजबलि यादव के नेता जी को श्रद्धांजलि देने का इस तरीके की क्षेत्र के लोग खुब सराहना कर रहे है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment