.

.

.

.
.

आजमगढ़:15 हजार का ईनामी गैंगस्टर में वांछित गिरफ्तार,तमंचा व कारतूस बरामद


सिधारी पुलिस एवं स्वाट टीम द्वितीय के संयुक्त प्रयास में मिली कामयाबी

आजमगढ़: सिधारी थाना पुलिस एवं स्वाट टीम द्वितीय के संयुक्त प्रयास से सोमवार की सुबह मूसेपुर इलाके में स्थित पानदरीबा गेट के समीप 15 हजार रुपए पुरस्कार घोषित गैंगस्टर दबोच लिया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में तैनात स्वाट टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस के प्रयास से बीते एक जुलाई को बैठौली पुल के समीप घेरेबंदी कर संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए बदमाशों में शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम बंशी बाजार थाना सिकंदरपुर जिला बलिया, दिलशाद पुत्र आफताब ग्राम मदारपुर, सुल्तान हैदर पुत्र सलमान,मिनाहल हुसैन पुत्र मोहम्मद साबिर, मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद अख्तर तथा अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासीगण बड़ागांव थाना घोसी जनपद मऊ बताए गए थे। संगठित गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वाले इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया था। सोमवार की सुबह सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कमलनयन दूबे एवं स्वाट टीम द्वितीय के प्रयास से ईनाम घोषित अपराधी शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पानदरीबा गेट से असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment