कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव में मिला शव
आजमगढ़: जिले के बूढ़नपुर तहसील के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपट्टी अरांव गुलजार ग्राम सभा के अंतर्गत एक बुजुर्ग का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई और थानाध्यक्ष कप्तानगंज संजय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय ग्राम प्रधान ने बताया कि उसे फोन से सूचना मिली कि गांव के एक नाला में शव मिला है। मैं तत्काल मौके पर पहुंचा तो वहाँ पुलिस भी पहले से मौजूद थी। हम लोगों ने शव को नाले से निकलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक की शिनाख्त की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से होना लग रही है । क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई जो जिधर भी घटना की सूचना पाया वह घटनास्थल पर पहुंच गया वहीं पुलिस उपस्थित लोगों से अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई।
Blogger Comment
Facebook Comment