.

.

.

.
.

आजमगढ़: किसानों से जमीन खरीद पर खर्च होंगे सात अरब रुपये


मंदुरी हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को 670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है

आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए क्षेत्र में आने वाली किसानों की जमीन खरीदने के लिए सात अरब रुपये खर्च होने का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। प्रशासन इस परिधि में आने वाली परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करने में लगा है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सरकार की ओर से मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे एयरपोर्ट बनाया गया। अभी उक्त एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं हो सकी है और शासन ने उसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया। जिसके तहत क्षेत्र के सात गांवों गदनपुर हिच्छनपट्टी, पाती, सउरा, बलदेव मंदुरी, कुंआ देवचंद पट्टी, कंधरापुर और मधुबन गांव के किसानों से 670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिसके लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे शुरू होते ही क्षेत्र के किसान इसका विरोध भी कर रहे हैं। इन सबके बीच शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से किसानों से जमीन खरीद में कितने रुपये खर्च होंगे, इसका आकलन कर सात अरब रुपये का प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment