.

.

.

.
.

आजमगढ़: नर्सिंग व पैरामेडिकल विधा स्वास्थ क्षेत्र की जननी होती है -डीएम




लाइफ लाइन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी कार्यक्रम संपन्न हुआ

आजमगढ़: लाइफ लाइन फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित लाइफ लाइन एजूकेशनल इंस्टीट्यूट समेंदा आजमगढ़ में शुक्रवार को लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी कार्यक्रम के साथ-साथ नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अथिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल विधा स्वास्थ व चिकित्सा क्षेत्र की जननी होती है। किसी भी अस्पताल की सफलता इस पर निर्भर करती है की उस हास्स्पटल में डाक्टर के साथ-साथ कितने अच्छे नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ है, साथ ही उन्होने चिकित्सा शिक्षा के व्यवसायीकरण को बन्द कर अच्छा एवं सर्वोत्तम प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थी भविष्य में समाज को महत्वपूर्ण सेवा देने के ललए उपलब्ध रहेंगे। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आई0 एन0 तिवारी ने कहा कि नर्सिंग विभाग स्वास्थ क्षेत्र में एक अहम कड़ी हैऔर यहा इन बच्चो को उPचित मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। संस्था के चैयरमैन डा0 अनूप कुमार सिंह ने फ्लोरेन्स नाइटेंगल की भूमिका एवं ओथ सेरेमनी के महत्व को बताया एवं बच्चों को पढाई के साथ-साथ प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। संस्था के निदेशक डा0 पीयूष कुमार सिंह ने  कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्था नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में उच्च कोटि की शिक्षा एवं प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है और कर रही है। संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा ने बच्चों के रेगुलर क्लासेस एवं उनके अनुशासन के बार में बताया। कार्यक्रम में डा० गायत्री कुमारी, डा० सुमन यादव, डा० अभय यादव, डा० विभा गोयल, डा० हेमबाला, पंकज चौबे, वरूण राय, श्रीमती फरीदा, पिंटू वर्मा, विजय वर्मा, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment