.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिला अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल



खराब एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन, गंदे शौचालय पर जताई नाराजगी

मरीजों को दवायें अस्पताल से ही देना सुनिश्चित करें - विशाल भारद्वाज

आजमगढ़ 06 अक्टूबर-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कक्ष संख्या 5 में स्थापित दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि मरीजों को दवायें अस्पताल से ही देना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात सिटी स्कैन वार्ड एवं एक्स-रे कक्ष के निरीक्षण में बताया गया कि एक्स-रे मशीन एवं सिटी स्कैन मशीन खराब है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसआईसी एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि इसे यथाशीघ्र ठीक कराते हुए संचालन सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात आर्थो वार्ड, आईसीयू वार्ड, टीबी वार्ड, टेली मेडिसीन वार्ड, मेन सर्जिकल वार्ड, डेंगू वार्ड, आयुष्मान कार्ड वार्ड, पुरूष सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि ओपीडी के समय अपने-अपने कक्ष में बैठकर मरीजों को देखें। मरीज देखने के समय में यदि बहुत आवश्यक हो, तभी राउन्ड पर जायें, अन्यथा ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखें।
इस दौरान अस्पताल के शौचालय का निरीक्षण किया, जिसमें गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। पेयजल व्यवस्था को भी साफ-सफाई एवं सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। उन्होने ट्रामा सेन्टर में पहुंचकर मरीजों का हाल चाल पूछा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनूप श्रीवास्तव, चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment