.

.

.

.
.

आजमगढ़: आगरा की दिव्यांशी गौतम को दोहरा खिताब



आजमगढ़ की सौम्या सिंह बालिका युगल की उप विजेता बनी

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम दिन रामांचक मैच खेले गए

आजमगढ़: जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन काफी संघर्ष पूर्ण मैच खेले गए l
बालिका एकल के फाइनल मैच में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने लखनऊ की प्रियांशी गोला को 21-10 21-11 से पराजित किया जबकि बालक एकल फाइनल में प्रयागराज के प्रखर तिवारी ने सहारनपुर के सार्थक चोमू को 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया
बालक युगल का फाइनल मैच अयोध्या और सहारनपुर के दिव्यांश सिंह और सार्थक सोम और प्रयागराज के प्रखर तिवारी और शिवेश गुप्ता के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या और सहारनपुर के दिव्यांश सिंह और सार्थक सोम ने प्रखर तिवारी और शिवेश गुप्ता को कड़े संघर्ष में 22-20 21-17 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया
बालिका युगल का फाइनल मैच आगरा और मेरठ की दिव्यांशी गौतम और जानवी सिंह और आजमगढ़ और वाराणसी कि सौम्या सिंह और याना गुप्ता के बीच खेला गया जिसमें आगरा और मेरठ की दिव्यांशी गौतम और जानवी सिंह ने सौम्या सिंह और याना गुप्ता को 21-19 24-22 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में दिव्यांशी गौतम ने दोहरा खिताब प्राप्त किया
आदर्श जूनियर हाई स्कूल ब्रह्मस्थान नगर क्षेत्र आजमगढ़ की छात्राओं ने श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में ' बड़ा निक लागे पूरे देश की माटी पर' गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अयोध्या के रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिलीप दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रतियोगिता को संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित रेफरी रविंद्र चौहान अजय सिंह और अजीत सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, राजीव राय, वीरेंद्र प्रजापति, वैष्णवी, अवनी को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोगी लाइन जज व उभरते हुए खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पुरस्कार वितरण के पूर्व मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत अध्यक्ष डी पी राय, सचिव डॉ पीयूष सिंह और संयोजक अजेंद्र कुमार राय,
राजेंद्र प्रसाद यादव, मनीष रतन अग्रवाल, आलोक जयसवाल, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्या, केएम श्रीवास्तव, पुनीत राय, अवनी राय, प्रवीण राय, रमाकांत शर्मा, आर एस ओ ए के पांडे, सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि के द्वारा किया गया
समापन के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु संबोधन कर कुशल प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को बधाई दिया एवं प्रदेश के समस्त जनपदों से आए हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया। कहा की प्रतियोगिता में विजय नहीं प्राप्त कर सके उनको परिश्रम करके आने वाले समय में अपने खेल को सुधारना है।
अंत में संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट और अति विशिष्ट सम्मानित अतिथि गण एवं प्रदेश के समस्त खिलाड़ियों को जनपद आजमगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया
समापन समारोह का संचालन सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
आज के दिन के सत्र में राजेंद्र प्रसाद यादव, मनीष रतन अग्रवाल, आलोक जयसवाल, नीरज अग्रवाल, योगेंद्र मौर्या, केएम श्रीवास्तव, पुनीत राय, अवनी राय, प्रवीण राय, रमाकांत शर्मा, आर एस ओ ए के पांडे आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment