.

.

.

.
.

आजमगढ़: नुक्कड़ नाटक से किया गया रक्तदान के प्रति जागरूक



मानव रक्त फाउंडेशन के तत्वधान में गोसाई बाजार में चलाया गया अभियान

आजमगढ़: मानव रक्त फाउंडेशन के तत्वधान में गोसाई बाजार आजमगढ़ में रक्तदान जनजागरूकता का आयोजन नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से किया गया। मुख्य रूप से प्रेरणा कला मंच के कलाकारों के माध्यम से विद्यालय व बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आशुतोष इंटर कॉलेज व शांति सुदामा इंटर कॉलेज के छात्रों की उपस्थिति रही वहीं विद्यालय के प्रबंधक अध्यापगण व सिद्धिविनायक मित्र मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन के लालगंज अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जब किसी परिवार को खून की जरूरत होती है उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बहुत जल्द जागरूकता अभियान के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा । जब किसी को खून की जरूरत पड़ती है उसके परिवार के लोग खून देने से इंकार कर देते हैं उस वक्त संस्था खून देने की लिए आगे आती है। खून का कोई मोल और कीमत नहीं होती है। संस्था के संरक्षक संस्थापक एडवोकेट अबू हाशिम ने कहा की संस्था के तीसरे चरण में आजमगढ़ जनपद के गोसाई बाजार में रक्तदान जनजागरूकता का कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक की टीम व विद्यालयों के छात्रों युवा साथियों के साथ किया गया और इसका संदेश पूरे देश में जाएगा कि रक्तदान को बढ़ावा दें। जब किसी परिवार को खून की जरूरत पड़ती है व मरीज भर्ती होते है उस समय बहुत से रिश्तेदार देखने के लिए आते हैं। लेकिन जब खून की जरूरत होती है तो इंकार कर देते हैं। ऐसे बहुत से परिवार का सामना किया गया है। उस परिस्थिति में संस्था के साथी रक्तदान करने के लिए आगे आते हैं। उस वक्त खून का महत्व उस परिवार के लोगों को पता होता है। एक यूनिट रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जाती है और रक्तदाता भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान समय समय से करना चाहिए है। जागरूकता अभियान का ज़िम्मा श्री सिद्धि विनायक मित्र मंडल ने बखूबी उठाया और हमारे इस मुहिम में आप ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। वही प्रेरण कला मंच के निदेशक मुकेश झंझरवाला,मनोज,अजय पाल,अशोक,पटेल,रंजित,सुजीत,अजीत,सुरेंद्र,मिलन,आलोक गुप्ता,अभिषेक,आदि युवा साथी मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment