.

.

.

.
.

आजमगढ़: सगड़ी के दाम महुला का टूटा रिंग बांध, गांव में घुसा पानी




मुख्य बांध को कोई खतरा नहीं है,ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया - एसडीएम

आजमगढ़: जिले की सगड़ी तहसील के दाम महुला गांव का रिंग बांध शुक्रवार की सुबह 6 बजे टूट गया। बांध टूटने से दाम महुला व छिवला गांव में पानी घुस गया। दोनो गांव में तकरीबन ढाई सौ घर हैं। इसमें रहने वाली आबादी सीधे प्रभावित हो गई । करीब 25 मीटर में कटे इस बांध की वजह से पानी गांव में तेजी से घुस गया। सुबह का वक्त होने के चलते आनन-फानन में ग्रामीणों ने अपने पशुओं को जरूरी सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर रुख कर लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मुख्य बांध पर डेरा डाले हुए हैं । सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अफसर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में जुट गए। सुबह 11 बजे गोरखपुर आजमगढ़ की ओर से मार्ग को भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई । वाहन मऊ के रास्ते गोरखपुर की ओर जा रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे तक 50 मीटर तक रिंग बांध कट गया। मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्राम पंचायत दाम महुला के आजमगढ़ दोहरीघाट पर हो रहे रिसाव की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन को सूचना के बावजूद यहां कोई नहीं आया । ग्रामीण खुद ही रिसाव को ठीक करने में जुटे रहे। अधिकारियों के पहुंचने के बाद अपने घरों की छत पर डेरा डाले लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास पीएसी के माध्यम से शुरू किया गया। एसडीएम राजीव सिंह ने बताया कि मुख्य बांध को कोई खतरा नहीं है केवल दाम महुला गांव का रिंग बांध कटा है। आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर भी पानी नहीं है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आज़ाद भगत सिंह स्वयं बाढ़ क्षेत्र मे उपस्थित रहकर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment