.

.

.

.
.

सरदार पटेल जयन्ती पर मण्डलायुक्त ने दिलाई राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ



राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में सभी योगदान दें - कमिश्नर

आजमगढ़ : 31 अक्टूबर -- मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की शपथ दिलाई। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यन्त भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया जाता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि राष्ट्रीय एकता की जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा के मजबूत होने पर ही देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के सपनों को साकार कर देश को विकास की नई बुलन्दियों तक पहुॅंचाया जा सकेगा। इससे पूर्व, मण्डलायुक्त ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े चित्र का अनावरण किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मण्डलायुक्त के साथ ही अपर आयुक्त (न्यायिक) हंसराज, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव सहित सभी कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment